विमान कंपनियों को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का निर्देश, कहा- उड़ाने शुरू करने पर अभी कोई फैसला नहीं, न करें टिकट बुकिंग | Ministry of Civil Aviation clarifies that so far no decision has been taken to open domestic/ international operations

विमान कंपनियों को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का निर्देश, कहा- उड़ाने शुरू करने पर अभी कोई फैसला नहीं, न करें टिकट बुकिंग

विमान कंपनियों को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का निर्देश, कहा- उड़ाने शुरू करने पर अभी कोई फैसला नहीं, न करें टिकट बुकिंग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: April 18, 2020 7:18 pm IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने 3 मई तक लॉक डाउन का ऐलान किया है। इस दौरान सरकार ने सभी जरूरी सेवओं को छोड़कर अन्य संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। इस दौरान सरकार ने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं दूसरी ओर कुछ विमान कंपनियों ने 3 मई के बाद से यात्रियों की बुकिंग शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल सरकार की ओर से ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है। ऐसे विमान कंपनियों को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने निर्देश दिया है कि वे सरकार की ओर से निर्देश आने के बाद ही बुकिंग शुरू करें।

Read More: जबलपुर में 5 और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 20

हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर लिखा है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू करने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि एयरलाइन्स को सलाह दी जाती है कि फैसला होने के बाद ही बुकिंग शुरू करें।

Read More: कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारी, दिल्ली भेजे गए 1325 सेंपल

बता दें कि एयर इंडिया, इंडिगो सहित कई कंपनियों ने 3 मई के बाद से घरेलू विमानों की बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं, एयर इंडिया ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए 1 जून के बाद से बुकिंग लेने की बात कही है।

Read More: आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, विधायक गोपाल भार्गव ने 4 लाख मुआवजे का किया ऐलान

 
Flowers