बीएमओ पर भारी पड़ी मंत्री की नाराजगी, एसडीएम ने पद से हटाया | Minister's displeasure over BMO, SDM removed from post

बीएमओ पर भारी पड़ी मंत्री की नाराजगी, एसडीएम ने पद से हटाया

बीएमओ पर भारी पड़ी मंत्री की नाराजगी, एसडीएम ने पद से हटाया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: October 5, 2019 2:02 am IST

डबरा। सिविल अस्पताल डबरा बीएमओ अरविंद शर्मा पर एक्शन लेते हुए उन्हे पद से हटा दिया गया है। एसडीएम राघवेंद्र पांडे ने बीएमओ पर यह कार्रवाई की है। बीएमओ अरविंद शर्मा को हटाने के पीछे मंत्री इमरती देवी की नाराजगी को कारण बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें — कैबिनेट की बैठक आज, शराब नीति और बार नीति में बदलाव सहित इन प्रस्ताव में में लग सकती है मुहर

बता दें कि मंत्री इमरती देवी के निरीक्षण के दौरान उन्हे काफी शिकायतें मिली थी। साथ ही निरीक्षण के दौरान अस्पताल में काफी अनियमितताएं भी मिली थी। ​जिसके बाद मंत्री ने नाराजगी जताई थी। शिकायत एवं अस्पताल में हो रही अनियमितताओं के कारण बीएम को हटा दिया गया है।

ये भी पढ़ें — इसरो वैज्ञानिक की हत्या को लेकर सनसनीखेज खुलासा, गे-सेक्स पार्टनर ने पैसों के लिए उतारा मौत के घाट

मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री 25 सितंबर को अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंची थी जिसके बाद उन्होने अस्पताल में कुत्ता घूमते देखा, प्रसूता महिलाओं को हाथ से पंखा करते देखा, और खाने पीने की चीजों में कटौती को भी देखा उसके बाद वे काफी नाराज हुई और एसडीएम को दोषियों पर कार्रवाई करने को कहा था।

ये भी पढ़ें — मेडिकल छात्रों को भूपेश सरकार की सौगात, शिष्यवृत्ति बढ़ाकर किया 26 प्रतिशत

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/bC7FLVnqR3A” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers