मंत्री टी एस सिंहदेव ने ली व्यापारियों और उद्योगपतियों की बैठक, लॉकडाउन में काम शुरू करने पर मंथन | Minister TS Singhdev took meeting of businessmen and industrialists, suggested to start work in lockdown

मंत्री टी एस सिंहदेव ने ली व्यापारियों और उद्योगपतियों की बैठक, लॉकडाउन में काम शुरू करने पर मंथन

मंत्री टी एस सिंहदेव ने ली व्यापारियों और उद्योगपतियों की बैठक, लॉकडाउन में काम शुरू करने पर मंथन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: April 13, 2020 1:04 pm IST

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने आज व्यापारियों और उद्योगपतियों की बैठक लेकर उनसे उद्योगों के संचालन के संबंध में सुझाव मांगा है। मंत्री सिंहदेव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में प्रदेश में सूक्ष्म और लघु उद्योगों के विषय में जानकारी ली। जहां स्टील सेक्टर यानि लोहा उद्योगों के लोगों ने मौजूदा नियम के साथ फैक्ट्री शुरु करने में असमर्थता जताई है। बैठक में MSME सेक्टर के लोग भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र सरकार से की राष्ट्रीय बाजार खोलने की मांग,…

बता दें कि प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि में कुटीर एवं लघु उद्योगों को संचालित करने पर विचार कर रही है, जिससे कि कम आय वाले लोगों की जीविकोपार्जन व्यवस्था हो सके। कुछ शर्तों और नियमों के ​साथ कुटीर एवं लघु उद्योगों को शुरू कर मजदूरों को राहत देने के विषय में विचार कर रही है।

ये भी पढ़ें: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची सोने की कीमत, 46000 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुं…

गौरतलब है कि कल मंत्री मंडल की बैठक के बाद भी सीएम भूपेश बघेल ने सड़क पुल पुलिया निर्माण के कार्यों को शुरू करने के निर्देश जारी किए है, वहीं सरकार ने एमएसएमई सेक्टर से उद्योंगो से सुझाव मांगा है। राज्य को आर्थिक नुकसान को बचाने और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साथ ही केंद्र द्वारा जारी एडवायजरी को ध्यान में रखते हुए काम कैसे शुरू किया जाए, इस पर विचार विमर्श किया गया है। 

ये भी पढ़ें: रंग ला रही एक छोटी सी कोशिश, लॉकडाउन में घर बैठे आप भी कर सकते हैं …

 
Flowers