छत्तीसगढ़ में कोरोनिल मंजूर! मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- बाबा रामदेव की कोरोना दवाई का हो सकता है उपयोग | Minister TS Singhdev said - Baba Ramdev's corona medicine may be used ts singh deo news t s singh deo latest news ts singh deo kafila ts singh deo latest news ts singh deo house ts singh deo ambikapur

छत्तीसगढ़ में कोरोनिल मंजूर! मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- बाबा रामदेव की कोरोना दवाई का हो सकता है उपयोग

छत्तीसगढ़ में कोरोनिल मंजूर! मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- बाबा रामदेव की कोरोना दवाई का हो सकता है उपयोग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: February 19, 2021 9:43 am IST

रायपुर। योगगुरु बाबा रामदेव ने आज कोरोना की दवा लॉन्च की है। बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि का दावा आयुष मंत्रालय दवाई के तौर पर स्वीकार किया गया है। दवा को WHO GMP सर्टिफाइड है। बताया कि सैकड़ों रिसर्च पेपर अब तक पब्लिश किए गए है।

Read More News: सीधी हादसा…सरकार के लिए कितने सबक? विपक्ष ने पूछा- कई मौतों के बाद ही क्यों जागती है सरकार

पतंजलि की कोरोना की दवा लॉन्च के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी-हर्षवर्धन मौजूद रहे। पतंजलि की नई दवा को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि देश की संस्था अगर अनुमति देती है तो दिक्कत नहीं। मान्यता प्राप्त संस्था की दवाई होगी तो छत्तीसगढ़ में भी उपयोग होगा। हमें किसी संस्था से दिक्कत नहीं है। बस ट्रायल की प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए

Read More News:  33 जर्जर सरकारी विद्यालयों पर चलाया जाएगा बुलडोजर, प्रशासन ने जारी किया आदेश

आगे कहा कि केंद्र सरकार से कोरोना की दवा उपलब्ध कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव ने कोरोनानिल लॉन्च किया था। इस पर भी आज बाबा रामदेव ने बयान दिया। कहा कि हमने शक के सारे बादल छांट दिए हैं। पतंजलि का दावा आयुष मंत्रालय दवाई के तौर पर स्वीकार किया गया है। दवा साक्ष्यों पर आधारित है।

Read More News: IBC24 की पड़ताल: ‘एमपी अजब है सबसे गजब है’…लापता हुए 17 गांव, देखिए पूरी रिपोर्ट

 
Flowers