रायपुर। स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज प्रेस वार्ता कर पंचायत विभाग की समीक्षा बैठक के संबंध में बताया कि कुछ जिलों के क्वारंटाइन सेंटर में संख्या अधिक है। कवर्धा, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, कोरबा में संख्या अधिक बताया। उन्होने कहा कि अब तक साढ़े 3 लाख श्रमिक आ चुके हैं, एक दिन आए लोगों को एक साथ रखने का निर्देश दिया गया है।
ये भी पढ़ें: बड़ी संख्या में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले, IAS के.के सिंह को अतिरिक्त प्रभार
पंचायत मंत्री ने कहा कि कई जगहों से 10—10 हजार जॉब कार्ड बनाने की डिमांड आई है। 23 लाख 51 लोगों के मनरेगा में काम करने की जानकारी आई है। कोरोना को लेकर दबाव बनाकर मॉस्क की सप्लाई करने शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। किट्स, मॉस्क, PPE किट आदि की कमी न हो इसका निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें: जोगी कांग्रेस के विलय पर बोले मंत्री टीएस सिंहदेव, JCCJ के 3 विधाय…
टीएस सिंहदेव ने कहा कि गांव आने जाने वाले हर व्यक्ति का रिकॉर्ड रखे जाने का निर्देश दिए गए हैं, कोरोना संक्रमण दिख रहा है तो आइसोलेशन पर जाना जरूरी लेकिन टेस्ट सभी को कराना चाहिए। उन्होेने कहा कि संक्रमण के आंकड़े बढ़ना चिंता की बात नहीं है, चिंता सामाजिक फैलाव की है।
ये भी पढ़ें: CM भूपेश बघेल ने राज्य वित्त सेवा के अधिकारी ए.के.सिन्हा के निधन पर…
NDA Meeting Today : जेपी नड्डा के घर NDA नेताओं…
2 hours ago