अंबेडकर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव, अस्पताल अधीक्षक को दिए आवश्यक निर्देश | Minister TS Singhdeo Visit Ambedkar Hospital Raipur

अंबेडकर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव, अस्पताल अधीक्षक को दिए आवश्यक निर्देश

अंबेडकर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव, अस्पताल अधीक्षक को दिए आवश्यक निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: May 1, 2020 5:41 pm IST

रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस. सिंहदेव ने आज डॉ भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय का भ्रमण कर वहां कोविड-19 के इलाज के लिए बनाए जा रहे 500 बिस्तरों के विशेषीकृत अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमितों के उपचार के लिए बनाए जा रहे विशेष वार्ड एवं आईसीयू के सम्बन्ध में रायपुर मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ विष्णु दत्त और अस्पताल अधीक्षक डॉ विनीत जैन को आवश्यक निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी कार्यों को पूर्ण कर अस्पताल को यथाशीघ्र शुरू करने कहा। उन्होंने यहां का आयुष्मान यूनिट भी देखा।

Read More: 17 मई तक बंद रहेंगी सभी यात्री ट्रेन, लॉक डाउन बढ़ने के बाद रेल मंत्रालय ने लिया फैसला

सिंहदेव ने एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां कैथलैब की शिफ्टिंग एवं अन्य निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए। उन्होंने एसीआई के सामने स्थित उद्यान को हराभरा रखने और इसके समुचित रखरखाव के भी निर्देश दिए। दोनों संस्थानों के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के साथ डॉ. स्मित श्रीवास्तव, डॉ ओपी सुंदरानी, डॉ संदीप चंद्राकर और सह-चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अल्ताफ़ यूसुफ़ मीर भी थे।

Read More: पिछले 24 घंटे के भीतर महाराष्ट्र में मिले 1008 नए कोरोना मरीज, एक दिन में अब तक किसी भी राज्य में नहीं मिले हैं इतने पॉजिटिव मामले

 
Flowers