रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, यहां अब तक 1000 से अधिक कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। हालात को देखते हुए आईसीएमआर ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आईसीएमआर ने कोरोना मरीजों को तीन भागों में बांटकर इलाज करने का फैसला लिया है। इस संबंध में जानकारी मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी है।
मंत्री सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा है कि जैसा कि हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपने रुख को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं। आईसीएमआर ने हमारे चिकित्सा संसाधनों के अनुकूलित उपयोग की योजना तैयार की है। जिन रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें उनके लक्षण के आधार पर वर्गीकृत किया जाएगा।
Read More: जब हैंडपंप से निकलने लगा सोना, देखकर भौचक्का रह गई पुलिस टीम
जिन रोगियों को स्पर्शोन्मुख या हल्के लक्षण हैं, उन्हें पहले परीक्षण के बाद 10 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद मरीज को 7 दिन तक घर पर ही क्वारंटाइन रहना होगा। यदि लगातार 3 दिनों तक बुखार न हो तो किसी भी परीक्षण की आवश्यकता नहीं होती है। मरीजों को तीन दिन से अधिक बुखार नहीं आता और ऑक्सीजन कमी महसूस नहीं होती तो उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
The patients who are asymptotic or have mild symptoms will be kept in facilities for 10 days from 1st display of symptoms & will be advised self quarantine for 7 days at their residence post discharge. No testing is required in case there’s no fever for 3 consecutive days(2/3)
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) June 7, 2020
The patients with more serious issues like fever for more than 3 consecutive days and if on oxygenation will be discharged only after:
● Resolution of clinical symptoms
● Ability to maintain oxygen saturation of more than 95% for 3 consecutive days. (3/3)— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) June 7, 2020