अब छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों को तीन कैटेगरी में बांटकर किया जाएगा इलाज, मंत्री सिंहदेव ने दी जानकारी, जानिए पूरी डिटेल | Minister TS singhdeo Says The patients who have tested positive shall be categorised on the basis of their symptoms.

अब छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों को तीन कैटेगरी में बांटकर किया जाएगा इलाज, मंत्री सिंहदेव ने दी जानकारी, जानिए पूरी डिटेल

अब छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों को तीन कैटेगरी में बांटकर किया जाएगा इलाज, मंत्री सिंहदेव ने दी जानकारी, जानिए पूरी डिटेल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: June 7, 2020 3:01 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, यहां अब तक 1000 से अधिक कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। हालात को देखते हुए आईसीएमआर ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आईसीएमआर ने कोरोना मरीजों को तीन भागों में बांटकर इलाज करने का फैसला लिया है। इस संबंध में जानकारी मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी है।

Read More: मंदिरों के पुजारियों ने सरकारी आदेश को दिखाया ठेंगा, कलेक्टर के निर्देश के बावजूद अड़े हैं मंदिर खोलने की जिद पर

मंत्री सिंहदेव ने ट्वीट कर ​कहा है कि जैसा कि हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपने रुख को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं। आईसीएमआर ने हमारे चिकित्सा संसाधनों के अनुकूलित उपयोग की योजना तैयार की है। जिन रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें उनके लक्षण के आधार पर वर्गीकृत किया जाएगा।

Read More: जब हैंडपंप से निकलने लगा सोना, देखकर भौचक्का रह गई पुलिस टीम

जिन रोगियों को स्पर्शोन्मुख या हल्के लक्षण हैं, उन्हें पहले परीक्षण के बाद 10 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद मरीज को 7 दिन तक घर पर ही क्वारंटाइन रहना होगा। यदि लगातार 3 दिनों तक बुखार न हो तो किसी भी परीक्षण की आवश्यकता नहीं होती है। मरीजों को तीन दिन से अधिक बुखार नहीं आता और ऑक्सीजन कमी महसूस नहीं होती तो उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

Read More: सेना के जवानों ने 5 आतंकियों को किया ढेर, घेराबंदी कर सुरक्षाबलों ने ‘ऑपरेशन क्लीन’ को दिया अंजाम