शिवपुरी: उपचुनाव की तारिख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ती जा रही है। राजनीतिक दलों के नेता जहां एक और जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जोरों पर है। चुनावी माहौल में सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इसी बीच मंत्री सुरेश धाकड़ का भी एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस वायरल वीडियो में उन्होंने स्वीकार किया है कि वे बिके हुए हैं। बता दें कि IBC24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मिली जानकारी के अनुसार पोहरी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मंत्री सुरेश धाकड़ ने मंच पर जनता को संबोधित करते हुए ये स्वीकार किया है कि वे बिके हुए हैं। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि मैं बिका जरूर हूं, लेकिन जनता और महाराज सिंधिया के लिए। बता दें कि सुरेश धाकड़ भी उन नेताओं में शामिल हैं, जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हैं।
Follow us on your favorite platform: