डूबान क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल को ग्रामीणों ने घेरा, रिकॉर्डिंग कर रहे युवक से छीना मोबाइल, वीडियो वायरल | Minister Surendra Singh's Video Viral

डूबान क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल को ग्रामीणों ने घेरा, रिकॉर्डिंग कर रहे युवक से छीना मोबाइल, वीडियो वायरल

डूबान क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल को ग्रामीणों ने घेरा, रिकॉर्डिंग कर रहे युवक से छीना मोबाइल, वीडियो वायरल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: September 17, 2019 2:41 pm IST

धार: सोशल मीडिया पर नर्मदा घाटी विकास विभाग और पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मंत्री सुरेंद्र सिंह रिकॉर्डिंग कर रहे एक युवक से मोबाइल फोन छीनते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंचे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें घर लिया और अपनी समस्याएं बताई। कुछ लोगों ने तो उन्हें खरी खोटी तक सुना दी। लोगों की बात सुनकर सुरेंद्र सिंह तमक उठे और ग्रामीणों पर ही अपना गुस्सा उतार दिया। इसी दौरान उनकी नजर इस पूरी घटना का वीडियो बना रहे युवक पर पड़ी और उन्होंने मोबाइल छीन लिया। बता दें IBC24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Read More: दिग्विजय सिंह के बलात्कार वाले बयान पर बोले शिवराज, ‘यह संतो का अपमान है, टीवी में दिखने के लिए करते हैं ऐसी बयानबाजी’

मिली जानकारी के अनुसार पूरी घटना सरदार सरोवर बांध से डूब में आ रहे धार जिले के खापरखेड़ा की बताई जा रही है। मंगलवार को खपरखेड़ा गांव के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने डूबान क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने मंत्री सुरेंद्र को घेर लिया और खरी-खरी सुना दी। इस पूरी बातचीत को एक ग्रामीण अपने मोबाइल फोन से रिकार्ड कर रहा था। ये देख मंत्री जी आग बबूला हो गए और उन्होंने आनन फानन में रिकार्डिंग कर रहे सख्श से मोबाइल झपट लिया। लेकिन गुस्साए मंत्री जी शायद ये नहीं जानते थे कि कुछ और युवाओं के मोबाइल में ये घटनाक्रम कैद हो गया है। इस मामले को लेकर मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल से हमारे संवाददाता ने बात करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

Read More: कश्‍मीर का हाल बयान करते हुए रो पड़े पूर्व MLA, कहा- धीरे-धीरे मौत की तरफ बढ़ रहे हैं कश्‍मीरी