'छत्तीसगढ़, पंजाब नहीं, अपने हिसाब से चलेगा' ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के मुद्दे पर मंत्री सिंहदेव का बड़ा बयान | Minister Singhdev's big statement on the issue of Chief Minister for two and a half years 'Chhattisgarh, not Punjab, will run on its own terms'

‘छत्तीसगढ़, पंजाब नहीं, अपने हिसाब से चलेगा’ ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के मुद्दे पर मंत्री सिंहदेव का बड़ा बयान

'छत्तीसगढ़, पंजाब नहीं, अपने हिसाब से चलेगा' ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के मुद्दे पर मंत्री सिंहदेव का बड़ा बयान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 PM IST
,
Published Date: June 4, 2021 1:33 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के कार्यकाल का मुद्दा एक बार फिर उठने लगा है। मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री टीएस​ सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़, पंजाब नहीं है, छत्तीसगढ़ अपने हिसाब से चलेगा। हाईकमान के निर्णय के हिसाब से हम सब साथ काम कर रहे हैं। आलाकमान के मार्गदर्शन में हम साथ में काम करते रहेंगे। आलाकमान जो भी जिम्मेदारी देगी, हम निभाते रहेंगे।

Read More: मुझे समझ नहीं आता शादी की क्या जरूरत है? यह सिर्फ एक पार्टनरशिप…मुस्लिम महिला एक्टिविस्ट के बयान पर मचा बवाल

बता दें कि इससे पहले भी मंत्री सिंहदेव ने इस मुद्दे को लेकर कहा था कि त्री टीएस पार्टी हाईकमान जो तय करेगा वही होगा। कोई बात मन में नहीं रखनी चाहिए।

Read More: दैनिक वेतनभोगी महिला कर्मचारी ने खाद्य अधिकारी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, आरोपी की तलाश जारी

इस मुद्दे को लेकर बीते दिनों सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि इस तरह की चर्चा मनगढ़ंत है साथ ही यह भी कहा कि जो भी इस तरह की बातों को हवा दे रहे हैं, उन्हें प्रदेश के विकास से दिक्कत है। ऐसे लोगों को सचेत रहना चाहिए।

Read More: छत्तीसगढ़ के इस जिले में दोपहर 12 से सुबह 7 बजे तक रहेगा लॉकडाउन, सभी साप्ताहिक बाजार पर लगाया गया प्रतिबंध

उन्होंने कहा था कि आलाकमान मुझे कहे तो अभी इस्तीफा दे दूंगा, मुझे इस पद का कोई मोह नहीं है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आलाकमान के कहने पर इस पद की जिम्मेदारी ली है। आलाकमान के कहने पर आज, अभी, इसी वक्त इस्तीफा देने को तैयार हूं।

Read More: कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बड़ी सौगात, अब छुट्टी के दिन भी खाते में जमा होगी सैलरी, RBI ने किया ऐलान

 
Flowers