अंबिकापुरः पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शुक्रवार को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री सिंहदेव ने निर्माणाधीन बिल्डिंग का जायजा लिया। साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर प्रबंधन को निर्देश दिया।
Read More: माफिया के खिलाफ एक्शन जारी, रिमूवल अमले ने तीन जगहों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई
औचक निरीक्षण के दौरान मंत्री सिंहदेव ने नए बिल्डिंग के निर्माण कार्य में कोर्ट से लगी रोक को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि कोर्ट के फैसले का सम्मान है, लेकिन जल्द न्याय मिले तो निर्माण कार्य आगे बढ़े। देर से मिला न्याय, न्याय से वंचित होने के बराबर है।