रायपुर। नियमितिकरण की मांग को लेकर दो दिन पहले निकली विद्यामितानिनों की रैली पर लाठीचार्ज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने जहां इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है, वहीं कई कर्मचारी संगठनों ने लाठीचार्ज की निंदा करते हुए विद्यामितानिन संघ को समर्थन दिया है।
ये भी पढ़ें- आरोपियों को धमकाने के आरोप में टीआई और एएसआई सस्पें…
उधर आम आदमी पार्टी ने भी इसी मुद्दे पर 9 दिसंबर को स्कूल शिक्षा मंत्री के बंगले के बाहर प्रदर्शन का ऐलान किया है। बता दें कि दो दिन पहले अपनी मांगों को लेकर विद्यामितानिन संघ ने रैली निकाली थी। ये लोग शिक्षा मंत्री के बंगले तक जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने श्याम टॉकीज के पास ही उसे रोक लिया था। इस दौरान धक्कामुक्की के बाद पुलिस ने कई विद्यामितानिनों की बेरहमी से पिटाई कर दी थी।
ये भी पढ़ें- चक्रवात के कारण मौसम में हुआ बड़ा बदलाव, इतने दिनों तक नहीं पड़ेगी ठंड,
पुलिस के लाठीचार्ज का वीडियो वायरल होते ही पुलिस और सरकार की चौतरफा आलोचना शुरू हो गई है। खुद राज्य के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी लाठीचार्ज की घटना की आलोचना करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। वहीं छत्तीगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय झा ने घटना की निंदा करतेहुए कहा कि लाठीचार्ज के लिए पूर्व की सरकार बदनाम रही है, अब इस सरकार में भी यही शुरू हो गया है।
Follow us on your favorite platform: