रायपुर: प्रदेश के बलरामपुर में आदिवासी नाबालिग से रेप के मामले को लेकर मंत्री शिव डहरिया ने विवादित बयान दिया है। मंत्री डहरिया ने हाथरस में हुई घटना की तुलना करते हुए छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हुई दुष्कर्म की घटना को छोटी बताया है। बता दें कि मंत्री डहरिया ने यह बात मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है।
Read More: राहुल-प्रियंका गांधी को मिली पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति, हाथरस के लिए हुए रवाना
दरअसल शनिवार को मंत्री शिव डहरिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि हाथरस की घटना को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ट्वीट क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होंने इतनी बड़ी घटना को लेकर क्यों चुप्पी साध ली है और बलरामपुर में हुई छोटी सी घटना को लेकर वे लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।
वहीं मंत्री शिव डहरिया के विवादित बयान पर भाजपा नेता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा है कि ऐसे मामले में राजनीतिक करना गलत है। लेकिन किसी भी घटना को छोटी कहना शर्मनाक है।
बता दें कि बलरामपुर में बीते दिनों एक आदिवासी नाबालिग का किडनैप कर उसे बेहोशी की गोलियां खिलाकर उसके साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। बताया गया कि किशोरी द्वारा प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके परिजनों से रैप की पुष्टि के लिए मेडिकल जांच की अनुमति मांगी गई, लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया। आरोपियों के चंगुल से किशोरी 35 घंटे बाद छूटकर रात में किसी तरह घर पहुंची थी। मामले में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।