नगरीय प्रशासन अधिकारियों को मंत्री ड​हरिया का दो टूक, कहा- तय समय पर गुणवत्तापूर्ण हो निर्माण कार्य | Minister shiv Daharia says- complete construction work in time period

नगरीय प्रशासन अधिकारियों को मंत्री ड​हरिया का दो टूक, कहा- तय समय पर गुणवत्तापूर्ण हो निर्माण कार्य

नगरीय प्रशासन अधिकारियों को मंत्री ड​हरिया का दो टूक, कहा- तय समय पर गुणवत्तापूर्ण हो निर्माण कार्य

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: July 4, 2019 5:19 pm IST

रायपुर: नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ शिव डहरिया ने गुरूवार को सरगुजा नगरीय निकायों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को तीखे अंदाज में निर्देश देते हुए कहा ​कि सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि नगर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें साथ ही बारिश की स्थिति में किसी भी स्थान पर जल भराव न हो इस बात का भी ध्यान रखें।

Read More: खाली पेट में खिलाई आयरन की गोलियां, 40 बच्चे पहुंचे अस्पताल

डॉ डहरिया ने चार अधिकारियों को अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने तथा निर्धारित जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इनमें नगर पंचायत कुसमी, वाड्रफनगर एवं भटगांव के मुख्य नगर पंचायत अधिकारी और वाड्रफनगर के उप अभियंता शामिल है, वहीं लखनपुर नगर पंचायत के सहायक ग्रेड-2 विद्या सागर चौधरी को पैरदान खरीदी में अनियमितता के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के भी निर्देश दिए। डॉ. डहरिया ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में अम्बिकापुर नगर निगम देश में दूसरे स्थान पर है। हम सबका यह दायित्व है कि इस स्थिति को बरकरार रखे तथा और बेहतर बनाने कार्य किया जाए।

Read More: संसद में लगाए जा रहे सवालों पर वार- पलटवार, कांग्रेस का आरोप- प्रश्नों में दिख रहा 

डॉ डहरिया ने बताया कि नगरीय निकायों में भी नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना अंतर्गत गोठानों का निर्माण कराया जायेगा, ताकि शहरों के सड़कों में मवेशी घूमते हुये नजर न आयें। मवेशियों के कारण होने वाले दुर्घटना से बचा जा सके तथा पशुओं का संरक्षण और संवर्धन हो। उन्होंने मिशन क्लीन सिटी, राजस्व वसूली, निर्माण कार्य, बहुमंजिला भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, यूजर चार्ज, विद्युत की उपलब्धता आदि की भी समीक्षा की।

Read More: मां का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र पेश कर बीमे की राशि हड़पने का प्रयास, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग की विशेष सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी, सरगुजा कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुलदीप शर्मा, शहरी विकास अभिकरण के अतिरिक्त संचालक सौमिल रंजन चौबे, उपस्थित थे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/3DyrY77jHGs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers