रायपुर। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि हम उम्मीद करते हैं केंद्र सरकार वैक्सीन का खर्च उठाएगी, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अक्षम होगी तो अपने प्रदेश की जनता को वैक्सीन हम अपने पैसे से लगाएंगे। पैसा केंद्र सरकार दे या न दे हमने वैक्सीनेशन के लिए अच्छी तैयारी की है।
ये भी पढ़ेंः BJP के पूर्व महासचिव राम माधव का बयान, किसान आंदोलन से नहीं जुडा पूरा देश, राममंदिर चंदा के एक-एक…
मंत्री चौबे ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार सक्षम है, केंद्र से मदद नहीं मिली तो भी हम प्रदेश के लोगों को वैक्सीन लगवाने में सफल हो पाएंगे। वहीं भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्य के लोगों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी राज्य सरकार की है इसलिए मुख्यमंत्री को आगे आकर यह घोषणा करनी चाहिए कि हम राज्य की जनता को मुफ़्त में कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे।
ये भी पढ़ेंः ‘क्वींस क्लब’ के रसूखदार संचालकों के सामने लाचार हुआ प्रशासन, नशे क…
बता दें कि आज से पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है, केंद्र सरकार ने पहले चरण में शामिल 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन का खर्च उठाने की घोषणा की है।