वैक्सीनेशन बाधित होने पर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा- अगर केंद्र सरकार हमें वैक्सीन नहीं देती तो हम अपने स्तर पर करेंगे व्यवस्था   | Minister Ravindra Choubey said - If the central govt does not give us the vaccine, then we will make arrangements at our level

वैक्सीनेशन बाधित होने पर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा- अगर केंद्र सरकार हमें वैक्सीन नहीं देती तो हम अपने स्तर पर करेंगे व्यवस्था  

वैक्सीनेशन बाधित होने पर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा- अगर केंद्र सरकार हमें वैक्सीन नहीं देती तो हम अपने स्तर पर करेंगे व्यवस्था  

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : March 23, 2021/9:10 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ कोरोना वैक्सीन की कमी से जूझ रहा है। रायगढ़ जिले में कोविशील्ड का स्टाक खत्म होने से वैक्सीनेशन बंद हो गया है। वैक्सीनेशन के बाधित होने को लेकर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने बयान दिया है। 

Read More News: हाईकोर्ट के जस्टिस शरद कुमार गुप्ता ने दिया इस्तीफा, नई जिम्मेदारी मिलने का दिया हवाला

मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ लगातार भेदभाव कर रही है। अगर केंद्र सरकार हमें वैक्सीन नहीं देती तो हम अपने स्तर पर व्यवस्था करेंगे। इसके लिए केंद्र से बातचीत की जा रही है। सरकार वैक्सीनेशन, सावधानी और सख्ती तीनों मोर्चों पर काम कर रही है। जिलों में संक्रमण के फैलाव को रोकने कलेक्टरों को निर्देश दिए गए। 

Read More News: आप की बात! वैक्सीनेशन…उम्र की सीमा क्यों?

मंत्री रविंद्र चौबे ने आगे कहा कि अगर छग की गूंज असम में होगी तो परिणाम भी वैसा ही होगा। छत्तीसगढ़ में भी हमने BJP की वादाखिलाफी को उजागर किया। वहां भी BJP की वादाखिलाफी CM उजागर कर रहे हैं। रमन सिंह को लेकर मंत्री चौबे ने कहा कि रमन सिंह देश की राजनीति के सबसे अविश्वसनीय व्यक्ति हैं। उनके असम जाकर प्रचार करने से हमें लाभ ही होगा। 

Read More News: सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में उठाया छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध का मामला, इन मामलों की उच्च स्तरीय जांच की मांग

असम में आज CM भूपेश बघेल और रमन सिंह चुनावी कमान संभाले हुए हैं। रमन सिंह आज और कल कई सभाओं को संबोधित करेंगे।

रायगढ़ में वैक्सीन खत्म

जिले में 1 लाख 20 हजार डोज की जरूरत है। यहां जरुरतमंद मरीजों को मेडिकल कालेज में कोवैक्सीन लगाई जा रही थी। वहीं अब स्टॉक की कमी के कारण टीकाकरण की प्रक्रिया बंद हो गई है। बता दें कि वैक्सीन की कमी को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने बताया था कि प्रदेश में सिर्फ डेढ़ दिन का स्कॉट बचे होने की बात कही है। वहीं केंद्र सरकार पर आरोपी लगाए हैं। 

Read More News: प्रशासनिक अफसरों का तबादला आदेश जारी, निधि सिंह को मिली इस शहर में स्मार्ट सिटी की जिम्मेदारी