मंत्री रविंद्र चौबे ने अस्पताल पहुंचकर जाना नारायणपुर हमले में घायल जवानों का हाल, डॉक्टरों को दिए बेहतर ईलाज के निर्देश | Minister Ravindra Choubey arrives at the hospital to know the condition of the soldiers injured in the Narayanpur attack

मंत्री रविंद्र चौबे ने अस्पताल पहुंचकर जाना नारायणपुर हमले में घायल जवानों का हाल, डॉक्टरों को दिए बेहतर ईलाज के निर्देश

मंत्री रविंद्र चौबे ने अस्पताल पहुंचकर जाना नारायणपुर हमले में घायल जवानों का हाल, डॉक्टरों को दिए बेहतर ईलाज के निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: March 23, 2021 5:01 pm IST

रायपुर: कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज देर शाम राजधानी के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल पहुंचकर नारायणपुर में नक्सली घटना में घायल जवानों का हाल-चाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। कृषि मंत्री चौबे ने जवानों से घटना की जानकारी लेकर उनकी बहादुरी की सराहना करते हुए उनका हौसला भी बढ़ाया। घायल जवानों को देखने के लिए पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा भी मंत्री चौबे के साथ उपस्थित थे।

Read More: मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1502 मरीज मिले, 4 मरीजों की मौत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार चौबे ने अस्पताल के चिकित्सकों से जवानों के उपचार के संबंध में चर्चा की और जवानों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ज्ञातव्य है कि डीआरजी बल के जवान नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान के बाद जिला मुख्यालय नारायणपुर लौट रहे थे। इस दौरान कन्हारगांव-कड़ेनार रोड में एक आईईडी विस्फोट में पांच जवान शहीद हो गए। इस घटना में दो जवानों के गंभीर रूप से घायल तथा 12 अन्य जवानों को मामूली चोट आयी है। घायल जवानों को उपचार के लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से शाम को रायपुर लाया गया।.

Read More: निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरी, दबकर 4 लोगों की मौत, मची अफरातफरी

 
Flowers