ऋचा जोगी के जाति मामले पर मंत्री रविंद्र चौबे बोले, जिसके पास वैध दस्तावेज है वो ही लड़ेगा चुनाव | Minister Ravindra Chaubey said on Richa Jogi's caste matter, who has valid documents, he will contest elections

ऋचा जोगी के जाति मामले पर मंत्री रविंद्र चौबे बोले, जिसके पास वैध दस्तावेज है वो ही लड़ेगा चुनाव

ऋचा जोगी के जाति मामले पर मंत्री रविंद्र चौबे बोले, जिसके पास वैध दस्तावेज है वो ही लड़ेगा चुनाव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : October 12, 2020/9:42 am IST

रायपुर। अमित जोगी की पत्नी ​ऋचा जोगी के जाति मामले पर मंत्री रविंद्र चौबे का बयान सामने आया है। मंत्री ने कहा कि हम किसी की जाति पर टिप्पणी करना नहीं चाहते। मरवाही क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। जिनके पास वैध दस्तावेज होगा वो ही चुनाव लड़ेगा।

Read More News: जाति सत्यापन समिति के समक्ष आज पेश होगी ऋचा जोगी, मामले की होगी सुनवाई

बता दें कि ऋचा जोगी को शाम 5 बजे तक छानबीन समिति के सामने उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के लिए समय दिया गया। वहीं आज ऋचा जोगी ने जिला सत्यापन समिति को मेल भेजकर 10 दिन का और समय मांगा है।

Read More News: महासमुंद में दो मासूम की कुएं में डूबने से मौत, खेलते समय हुआ हादसा

इससे पहले 29 सितंबर को नोटिस भेजे जाने के बाद लगातार ऋचा जोगी द्वारा नोटिस नही मिलने की बात कही जा रही थी। कार्यालयों का बंद होने का हवाला देकर ऋचा ने 10 दिन का समय मांगा है।

Read More News: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज मरवाही दौरे पर, 8 गांवों में करेंगे जनसम्पर्क