भोपाल: मध्यप्रदेश में वायरल हुए ऑडियो क्लिप को लेकर शुक्रवार को जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो में कही बात आज सच हो रही है। जो-जो बात ऑडियो क्लिप में कही गई है वो आज घटित हो रहा है। यह बीजेपी और आरएसएस के लोगों का षड्यंत्र है। ऑडियो की जांच कराई जाएगी, इस ऑडियो से कई अच्छे अधिकारी भी बदनाम हुए हैं।
Read More: आरएस झा होंगे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस
उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में और ऑडियो की साइबर सेल जांच करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि बिजली कटौती का मामला मुख्यमंत्री खुद देख रहे हैं।
Read More: शनिवार को EOW के सामने पेश होंगे MCU के पूर्व कुलपति कुठियाला, भर्ती और घोटाला मामले
बता दें कि शुक्रवार को विधायक आरिफ मसूद ने मीडिया से रूबरू होकर उर्जा मंत्री के कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए थे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि अगर मैं उर्जा मंत्री होता तो अब तक कई अधिकारियों को जेल पहुंचा दिया होता।