इंदौर। मध्यप्रदेश में अवैध खनन को लेकर एक समय भाजपा को घेरने वाली कांग्रेस अब सरकार में आने के बाद खुद उलझते दिखाई देने लगी है। अवैध खनन पर कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर दिखाई देने लगी है। भिंड में अवैध खनन को लेकर प्रशासन की मिलीभगत के आरोप लगाने वाले मंत्री डॉ. गोविंद सिंह का बयान और उस पर विधायकों का हंगामा करने की घटना पर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने सफाई दी है।
ये भी पढ़ें: इन तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव, प्रदेश में शुरू हो सकती है ये बड़ी योजना
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश में अवैध खनन पर मचे हंगामा पर कहा कि अवैध खनन पर सरकार अलर्ट है। मुख्यमंत्री कमलनाथ बड़ा अभियान चलाएंगे। आने वाले दिनों में इसका असर भी दिखाई देगा। मंत्री ने कहा कि बड़े बड़े रसूकदार, राजनेता कोई भी नहीं बचेगा।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, चिदंबरम को ED की गिरफ्तारी से मिली छूट का
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में उनका नाम भी सामने आने पर कहा कि राहुल गांधी जानते हैं कि 17 वर्षों में मैने क्या क्या काम किया है। अभी मैं अपने विभाग में खुश हूं, राहुल गांधी, सोनिया गांधी पार्टी के हित में फैसला लेंगे, जो कांग्रेस की विचारधारा को जनजन तक पहुंचेगा।