जबलपुर। आज यहां संस्कारधानी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बड़ी बैठक आयोजित की गई, बैठक में महाकौशल, विंध्य, बुंदेलखंड संभाग के पदाधिकारी शामिल रहे। यहां आयोजित बैठक में अयोध्या राममंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि जुटाने के विषय पर चर्चा की गई। बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश सरकार के मंत्री, 22 जिलों के विधायक, सांसद और संघ के पदाधिकारी शामिल हुए, इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि संघ के अनुषांगिक संगठनों के साथ भाजपा पदाधिकारी भी घर घर जाकर समर्पण निधि जुटाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेसी और कम्युनिस्ट भी राममंदिर समर्पण निधि जुटाने में सहयोग दे सकतें हैं।
ये भी पढ़ेंः PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा, दिग्विजय सिंह को बेवजह बात करने की राजनीतिक बीमारी, धीरे धीरे पटर…
राममंदिर निर्माण के लिए ज्यादा से ज्यादा समर्पण निधि जुटाने के लिए आज जबलपुर में आरएएस की एक बड़ी बैठक आयोजित की गई… आरएसएस की इस बैठक में साफ कर दिया गया है कि सिर्फ संघ के अनुषांगिक संगठन ही नहीं बल्कि भाजपा के तमाम नेता और कार्यकर्ता भी घर-घर जाकर समर्पण निधि जुटाने में सक्रिय योगदान देंगे… आरएसएस की इस बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हुए जिनके अलावा महाकौशल, विंध्य और बुंदेलखण्ड अंचल के तमाम विधायक,सांसद और प्रदेश सरकार के मंत्री भी बैठक में मौजूद रहे… संघ जब पहले ही साफ कर चुका है कि फिलहाल उसका सबसे बड़ा अभियान राममंदिर निर्माण के लिए अधिकतम समर्पण निधि जुटाना है लिहाजा इसमें भाजपा के सहयोग और सामन्जस्य के लिए इस बैठक को आयोजित किया गया।
ये भी पढ़ेंः मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ढकेला ठेला, बुजुर्ग को ठेला ढकेलते द…
बैठक में शामिल प्रदेश के पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने संघ का एजेण्डा साफ किया और कहा कि भाजपा नेता,पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी महासंपर्क अभियान में घर-घर दस्तक देंगे… इसमें रामजन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए न्यूनतम दस रुपए से अधिकतम राशि जुटाई जानी है जिसे श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट के निर्धारित बैंकखातों में जमा करवाया जाएगा… गोपाल भार्गव ने कहा कि इस काम को राजनैतिक नज़रिए से नहीं देखना चाहिए और महासंपर्क अभियान में भाजपा के अलावा कांग्रेस,कम्युनिस्ट या दूसरी पार्टियों के लोग भी शामिल होकर सहयोग दे सकते हैं।