नक्सल समस्या को लेकर मंत्री कवासी लखमा का विवादित बयान, कहा- हमारे पास कोई जादू की छड़ी तो नहीं, जो फौरन हल निकाल लें... | Minister Kawasi Lakhma says- we don't have any magic stick

नक्सल समस्या को लेकर मंत्री कवासी लखमा का विवादित बयान, कहा- हमारे पास कोई जादू की छड़ी तो नहीं, जो फौरन हल निकाल लें…

नक्सल समस्या को लेकर मंत्री कवासी लखमा का विवादित बयान, कहा- हमारे पास कोई जादू की छड़ी तो नहीं, जो फौरन हल निकाल लें...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: February 19, 2020 2:19 pm IST

धमतरी: अपने देसी और बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मंत्री कवासी लखमा ने बुधवार को धमतरी प्रवास के दौरान एक और बड़ा बयान दिया है। मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से बात करते हुए नक्सली समस्या को लेकर कहा है कि हमारे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है कि एका एक नक्सल समस्या को हल कर देंगे। नक्सलवाद धीरे धीरे ही खत्म होगा, फौरन इस समस्या को खत्म नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में पिछले 15 साल में ही नक्सलवाद ज्यादा बढ़ी है।

Read More: राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार को, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

गौरतलब है कि मंत्री कवासी लखमा बुधवार को संबलपुर गांव में आयोजित सुपोषण जागरूकता शिविर में शामिल हुए। कार्यक्रम में कवासी लखमा को अतिथि बनाया गया था। मंत्री लखमा जब गांव पहुंचे को अपनी गाड़ी से उतर कर साइकिल पर सवार हो गए और मंच तक साइकल की सवारी की। इस बीच अपने नेता को साइकिल चलाते देखा लोग हैरान रह गए। इसके बाद अन्य कांग्रेसी भी साइकिल पर सवार हो गए। मंत्री को सायकल चलाते देख लोगो की भीड़ उमड़ गई।

Read More: पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, गोलाबारी में सेना का जवान शहीद

 
Flowers