मंत्री जीतू पटवारी बोले- माफियाओं को संरक्षण देने राजगढ़ जा रहे हैं शिवराज सिंह | Minister Jitu patwari says Shivraj Singh is going to Rajgarh to protect mafia

मंत्री जीतू पटवारी बोले- माफियाओं को संरक्षण देने राजगढ़ जा रहे हैं शिवराज सिंह

मंत्री जीतू पटवारी बोले- माफियाओं को संरक्षण देने राजगढ़ जा रहे हैं शिवराज सिंह

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: January 22, 2020 5:29 am IST

भोपाल। राजगढ़ मामले को लेकर मंत्री जीतू पटवारी का बयान लगातार सामने आ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के राजगढ़ दौरे को लेकर मंत्री जीतू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

Read More News: Watch Video: महिला वकील के चेंबर में घुसकर दो महिलाओं ने कर दी पिटा…

उन्होंने कहा कि माफियाओं को बचाने और संरक्षण देने शिवराज सिंह राजगढ़ जा रहे हैं। पहले ऐसा नेचर नहीं था। शिवराज आज जैसा व्यवहार कर रहे हैं। वहीं, राजनैतिक पानी बचा हो तो एक भी कार्रवाई का प्रमाण दें हम कार्रवाई करेंगे। वो तय करें कि उदण्ड मप्र चाहते हैं या समृद्ध। उन्होंने कहा कि बीजेपी का मूल चरित्र सामने आने की बात कही है।

Read More News: Tiger is back: भानुप्रतापपुर इलाके में बाघ ने फिर दी दस्तक, पग चिन्…

मंत्री जीतू पटवारी ने आगे कहा कि बीजेपी का अब संविधान पर भरोसा नहीं रहा। बिना अनुमति हठधर्मिता से रैली निकाली। अधिकारियों के साथ दंगाइयों जैसा दुर्व्यवहार किया। इन लोगों के खिलाफ बीजेपी शासनकाल में ही FIR हुई थी। पीछे से लात मारी, बाल खींचे ये कुकृत्य क्या सही दिशा देते हैं। ऐसे लोगों का शिवराज सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, गोपाल भार्गव का समर्थन करना दुखद है।

Read More News: देर रात दो मेडिकल स्टोर्स में पुलिस का छापा, भारी मात्र में नशीली द…

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers