भोपाल: मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने मीडिया से रूबरू होकर गुरूवार को बड़ा बयान दिया है। जीतू पटवारी ने दंड विधि संशोधन विधेयक के डिविजन का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा के अभी दो दांत तोड़ें हैं, अगर भाजपा सरकार गिराने की बात करना नहीं छोड़ी तो पूरी बत्तीसी गिरा देंगे।
इस दौरान जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने जो वादा किया था वो निभाया है। सदन के मानसून सत्र में ओवीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। अब प्रदेश के ओबीसी वर्ग के लोागों को 14 प्रतिशत की जगह 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
इस दौरान पीसी शर्मा ने सीएम कमलनाथ की तुलना की भगवान श्री कृष्ण से की है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ श्री कृष्ण की भूमिका में हैं। बीजेपी को कौरव के समान हैं, कितनी भी कोशिश कर लें जीत श्री कृष्ण कमलनाथ के नेतृत्व में पांडवों की होगी।
इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने भी साधा बीजेपी पर निशाना दंड विधि संशोधन विधेयक के डिविजन का उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी के अभी दो दांत तोडे हैं। अगर बीजेपी ने सरकार गिराने की बात करना नहीं छोड़ी तो पूरी बत्तीसी गिरा देगें।
Read More: विधायक धर्मजीत सिंह का बड़ा आरोप, पैकेज लेकर अधिकारी करवा रहे हैं शेरों का शिकार
गौरतलब है कि बीते दिनों संपन्न हुआ मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में कई अबह प्रस्तावों को पास किया गया। इनमें से एक ओबीसी आरक्षण का विधेयक था। कलमनाथ सरकार लंबे समय से ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए प्रयासरत थे। उन्होंने विधानसभा चुनाव के पहले भी प्रदेश की जनता से वादा किया था कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/uPU9LGKOEPY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>