गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए मंत्री डहरिया, तालाब सौंदर्यीकरण, आदर्श ग्राम सहित अनेक कार्यों के लिए की राशि देने की घोषणा | Minister Dahria attended Guru Ghasidas Jayanti function Announcement of grant of funds for many works including beautification of pond, Adarsh ​​Gram

गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए मंत्री डहरिया, तालाब सौंदर्यीकरण, आदर्श ग्राम सहित अनेक कार्यों के लिए की राशि देने की घोषणा

गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए मंत्री डहरिया, तालाब सौंदर्यीकरण, आदर्श ग्राम सहित अनेक कार्यों के लिए की राशि देने की घोषणा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: December 27, 2020 7:01 am IST

रायपुर । नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ, शिवकुमार डहरिया ग्राम पंचायत कुटेश्वर में आयोजित गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए। उन्होंने श्वेत ध्वज के साथ जैतखाम की परिक्रमा कर पूजा-अर्चना की और राज्य की सुख समृद्धि की कामना की। मंत्री डहरिया ने इस अवसर पर कहा कि बाबा गुरू घासीदास ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश देकर पूरे मानव समाज को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास किया। उन्होंने जातिविहीन समाज की परिकल्पना करके सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया। बाबा गुरू घासीदास का यह संदेश सभी समाजों के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा में अपने संदेश दिए इसका प्रमाण पंथी गीतों में मिलता है। इस अवसर पर डॉ. डहरिया ने गांव में पीडीएस के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने कहा है। उन्होंने कार्यक्रम आयोजन के लिए समिति को 40 हजार की राशि स्वेच्छानुदान देने की घोषणा की और सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख की स्वीकृति,  तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख और आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत 40 लाख की स्वीकृति प्रदान की।

ये भी पढ़ें- CG Ki Baat: ’पोलावरम’ पेंच कई बाकी हैं! क्या खतरे में है दोरला जनजाति का अस्तित्व? 

डॉ. डहरिया ने गुरू घासीदास जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि संत किसी एक समाज के नहीं पूरे मानव समाज के होते हैं। बाबा गुरू घासीदास का संदेश सभी समाजों के लिए प्रेरणादायक और अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरू घासीदास की जयंती 18 दिसंबर को गुरू पर्व के रूप में मनायी जाती है और यह पर्व 31 दिसंबर तक प्रदेश में श्रद्धा-भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।  कार्यक्रम में मंत्री ने पंथी कलाकारों, ग्रामीणों एवं बच्चों को सम्मानित भी किया।

ये भी पढ़ें- 31 दिसंबर को जारी होगा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री

 डॉ. डहरिया ने  कहा कि बाबा गुरू घासीदास के बताए मार्ग पर चलकर हम सब छत्तीसगढ़ को और अधिक विकसित राज्य बनाएंगे। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष  खिलेश देवांगन, जिला पंचायत सदस्य  अनिता थान सिंह, जनपद सदस्य रानी पवन धींवर, सरपंच कामिनी लक्ष्मण यादव, दिनेश जांगडे़, रेखराम पात्रे, राजू बंजारे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 
Flowers