रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव प्रकाश के भाषण पर मंत्री रविंद्र चौबे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ की राजनीतिक परिस्थितियों से शिवप्रसाद अवगत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में डॉ रमन सिंह एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर बनाए गए थे।
उन्होंने कहा कि 2008 और 2013 के चुनावों में किन लोगों ने कांग्रेस के साथ विश्वासघात किया और कौन लोग भाजपा को सहयोग करते रहे छत्तीसगढ़ की जनता जानती है। इस बार कांग्रेस की जो सरकार बनी किसानों और आम जनता ने बनाया है। इसमें किसी को संशय नहीं होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: सांसद सिंधिया की सुरक्षा में बड़ी चूक, SP ने 14 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री और प्रदेश प्रभारी शिवप्रकाश ने मिशन 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को टिप्स दिया है । उन्होंने कहा है कि इस बार भाजपा किसी के भरोसे और कमजोरियों के सहारे चुनाव लड़ने की बजाए अकेले चुनाव लड़े और जीते। शिवप्रकाश के इस बयान के कई तरह के अर्थ निकाले जा रहे हैं । इसको लेकर टीका टिप्पणी टिप्पणी भी शुरू हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद का पार्टी विधायकों से अनुरोध, बेटों को मिले सरकारी नौकरी के प्रस्ताव को ठुकरा दें
वहीं मंत्रियों के प्रभार जिले बदले जाने पर संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि जिलों के विकास कार्यों और जनसंपर्क को देखते हुए जिम्मेदारी दी गई है उन्होंने कहा कि किस आधार पर जिलों का प्रभार देना है यह मुख्यमंत्री का विवेकाधिकार है। जिसे जिन जिलों की जिम्मेदारी दी गई वे उन जिलों में बेहतर परफॉर्म करेंगे। राजनीतिक पार्टियां आने वाले चुनावों को ध्यान में रखती ही हैं, जिलों के प्रभार में बदलाव को इससे जोड़कर भी देख सकते हैं ।
ये भी पढ़ें: इस साल भी सरकार ने रद्द की अमरनाथ यात्रा, श्रद्धालु ऑनलाइन कर सकेंगे दर्शन
One Nation-One Election Bill : मोदी सरकार ने कस ली…
18 hours ago