रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ सरकार ने महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत की है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस योजना में धान फसल के लिए 18 लाख 34 हजार 834 किसानों को प्रथम किश्त के रूप में 1500 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
Read More News: औद्योगिक गतिविधियां ठप, छूट के बावजूद नहीं खुल पा रहे फैक्ट्रियों के ताले, कुशल मजदूरों के पलायन
इधर इस योजना के शुरूआत के बाद बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया। कृषि मंत्र रविंद्र चौबे ने कहा कि केन्द्र सरकार MSP देने से मना कर रही थी। बीजेपी के नेता पूछे कि केंद्र MSP देने में क्यों मना कर रही है। वहीं अब प्रदेश सरकार किसानों के साथ न्याय कर रही है तो बीजेपी नेताओं के पेट में दर्द नहीं होना चाहिए।
Read More News: सोशल मीडिया में ट्रोल हो गईं पूजा बेदी, लॉकडाउन में मंगेतर के साथ गईं थीं गोवा
इसके जवाब में रमन सिंह ने कहा कि भाजपा को तकलीफ योजना से नहीं बल्कि एकमुश्त पैसा नहीं देने से हैं। वहीं सरकार से मांग की कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरआत में किसानों को एक मुश्त राशि ही दी जानी चाहिए। कोरोना महामारी के समय किसानों को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।
Read More News: किसान की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी