रमन के ट्वीट पर मंत्री चौबे का पलटवार, केंद्र से हमें 1 रुपए की जरुरत नहीं, न हमने मांग की.. अपने अधिकार का पैसा मांग रहे | Minister Choubey retaliated on Raman's tweet

रमन के ट्वीट पर मंत्री चौबे का पलटवार, केंद्र से हमें 1 रुपए की जरुरत नहीं, न हमने मांग की.. अपने अधिकार का पैसा मांग रहे

रमन के ट्वीट पर मंत्री चौबे का पलटवार, केंद्र से हमें 1 रुपए की जरुरत नहीं, न हमने मांग की.. अपने अधिकार का पैसा मांग रहे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: January 6, 2021 10:27 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। सूबे के अहम मसलों पर सियासतदानों के बीच ट्विटर वॉर छिड़ा हुआ है। पूर्व सीएम रमन सिंह के ट्वीट के पर मंत्री रविंद्र चौबे ने फिर पलटवार किया है। चौबे ने कहा है कि हमें किसी की बैसाखी या सुझाव की जरुरत नहीं है।

पढ़ें- अश्विन की नयी चीजें सीखने की ललक और जड़ेजा की बल्ले…

राज्य सरकार अपने संसाधनों से धान खरीदी की है। केंद्र से हमें एक रुपए की जरुरत नहीं, और न हमने मांग की है। हम तो अपने अधिकार का पैसा मांग रहे हैं। 

पढ़ें- बर्ड फ्लू को लेकर छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी, पशुपा…

चौबे ने आगे कहा कि बीजेपी के छोटे नेता से प्रभारी तक झूठ बोल रहे हैं, जितना धान बीजेपी सरकार खरीदती थी, हमने उतना धान 1 महीने में खरीद लिया।

पढ़ें- Aus vs Ind: तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐल

आपको बता दें पूर्व सीएम रमन  ट्वीट कर धान खरीदी के साथ प्रदेश के कई अहम मसलों पर प्रदेश सरकार पर निशाना साध रहे हैं। मंत्री रविंद्र चौबे भी लगातार उनके ट्वीट का जवाब देते आ रहे हैं।  

 

 

 
Flowers