मंत्रीजी के उड़ गए होश, जब सब स्टेशन पहुंचते ही मिली शराब की बोतलें, कर्मचारियों को लगाई फटकार  | Minister angry when liquor bottles found on sub station

मंत्रीजी के उड़ गए होश, जब सब स्टेशन पहुंचते ही मिली शराब की बोतलें, कर्मचारियों को लगाई फटकार 

मंत्रीजी के उड़ गए होश, जब सब स्टेशन पहुंचते ही मिली शराब की बोतलें, कर्मचारियों को लगाई फटकार 

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: June 14, 2021 6:17 pm IST

ग्वालियर: सागरताल में 33 KV सब स्टेशन पहुंचे ऊर्जा मंत्री वहां रखी शराब की खाली बोतलें देखकर भड़क गए, उन्होंने तत्काल AE रजनीश कुमार को कॉल कर कार्रवाई करने को कहा।

Read More: छत्तीसगढ़ के इस जिले में अनलॉक को लेकर नए निर्देश जारी, रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें, देखें आदेश

दरअसल जब ऊर्जा मंत्री सब स्टेशन का जायजा ले रहे थे, उसी दौरान उनके पैर से शराब की खाली बोतल टकराई। इसके बाद उन्होंने इधर उधर नजर दौड़ाई, तो ट्रांसफार्मर के आगे पीछे करीब आधा दर्जन शराब की बोतलें मिलीं, जिसके बाद कर्मचारियों को फटकार तो लगाई ही, अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

Read More: Instagram पर युवतियों के फोटो अपलोड कर करता था अश्लील कमेंट, फिर डिलीट करने मांगता था पैसे, जानिए ब्लैकमेलर के कारनामे

 
Flowers