मंत्री अमरजीत भगत का बयान, अगवा जवान को छुड़ाने हो रही हर संभव कोशिश, CM भूपेश ने भी परिजनों से की बात | Minister Amarjeet Bhagat's statement, every possible effort is being done to rescue the kidnapped jawan

मंत्री अमरजीत भगत का बयान, अगवा जवान को छुड़ाने हो रही हर संभव कोशिश, CM भूपेश ने भी परिजनों से की बात

मंत्री अमरजीत भगत का बयान, अगवा जवान को छुड़ाने हो रही हर संभव कोशिश, CM भूपेश ने भी परिजनों से की बात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: April 6, 2021 8:45 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। कोबरा बटालियन का एक जवान नक्सलियों के कब्जे में है। नक्सलियों ने IBC24 के संवाददाता राजा राठौर को फोन पर इसकी जानकारी दी है। वहीं इस खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आज इस मामले में बयान दिया।

Read More News : इस चोर का भी अलग टशन है! चुराता है सिर्फ स्टाइलिश और रेसिंग साइकिल, जानिए वजह

मंत्री भगत ने कहा कि जवान को छुड़ाने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवान के परिजनों से बात कर सकुशल वापसी का भरोसा दिलाया है।

Read More News :  सीएम शिवराज सिंह 24 घंटे के लिए स्वास्थ्य आग्रह पर बैठेंगे, खुले आसमान के नीचे होगी कैबिनेट मंत्रियों से चर्चा

बता दें कि तर्रेम में मुठभेड़ के दौरान ही नक्सलियों ने कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह का अगवा कर लिया। नक्सलिसयों ने आईबीसी24 के संवाददाता को फोन कर इसकी सूचना दी। बताया कि लापता जवान राकेश्वर सिंह उनके पास सुरक्षित है। नक्सलियों ने कहा कि उसे नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। इसके बाद IBC24 ने जम्मू में राकेश्वर सिंह के परिजन से बात की।

Read More News : CG Lockdown: दुर्ग में एक महीने के भीतर 100 कोरोना मरीजों की मौत, 15 हजार के करीब पहुंचा संक्रमितों

इस दौरान परिवार ने IBC24 के जरिए संवाददाता से फोन पर बात कर जवान राकेश्वर सिंह के बारे में जानकारी ली। रोते हुए जवान की पत्नी और मां ने फोन पर सरकार से मार्मिक अपील की। वहीं सरकार से जल्द से जल्द इस मामले में एक्शन लेने की बात कही है। नक्सलियों से भी कहा कि उन्हें कुछ नहीं करना। वहीं आज प्रदेश सरकार ने जवान के परिजनों को भरोसा दिलाया है कि जवान को जल्द छुड़ा लेंगे।

Read More News: Chhattisgarh Bijapur Naxal Attack: किसी ने खोया सपूत…तो उजड़ गई किसी की मांग…अर्थी उठते ही चित्कार उठा पूरा परिवार