खनन माफियाओं के खिलाफ खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध उत्खनन में लगे 20 वाहनों को किया राजसात | Mining department's crackdown against mining mafia, 20 vehicles involved in illegal mining

खनन माफियाओं के खिलाफ खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध उत्खनन में लगे 20 वाहनों को किया राजसात

खनन माफियाओं के खिलाफ खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध उत्खनन में लगे 20 वाहनों को किया राजसात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: March 5, 2021 12:15 pm IST

भिंड: खनिज का अवैध उत्खनन/परिवहन करते हुए पकडे गए 20 वाहनो को राजसात कर दिया है। जब्त किए गए वाहनों में पनडुब्बियां, ट्रैक्टर और ट्रक शामिल हैं।

Read More: जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला कलेक्टर ने ली Crisis Management की बैठक, दिए ये निर्देश

खनिज अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार माह फरवरी 2021 में जिन वाहनो को राजसात किया गया है उनमें एमपी04 एएच1571 लोडर, एन6002डी00650 हुडई रोलेक्स, एमपी32 एबी1977 टेक्टर-ट्राली, एमपी30 एबी 1041 टेक्टर-ट्राली, यूपी75यू 9047 टेक्टर-ट्राली, एमपी30 एबी 2460 टेक्टर-ट्राली, एमपी30 एबी 3889 टेक्टर-ट्राली, यूपी84टी 8740 ट्रक, यूप75 एटी8900 ट्रक, एमपी07 एचबी 5832 ट्रक, एमपी30 एए 3157 टेक्टर-ट्राली, एमपी30 एबी 1875 टेक्टर-ट्राली, एमपी30 एबी 0139 टेक्टर-ट्राली, एमपी30 एए4 367 टेक्टर-ट्राली, एमपी30एबी 3094 टेक्टर-ट्राली, एमपी07एचबी 8314 ट्रक, एमपी30 एए 9065 टेक्टर-ट्राली, एमपी32 एए 7127 टेक्टर-ट्राली, एमपी30 एबी 5741 टेक्टर-ट्राली, 2001-15411 टाटा हिटेची राजसात की गई है। इसके अलावा चार पनडुब्बियां एवं एक इंजन लावारिस जप्त कर राजसात किया गया है।

Read More: फूलों की खेती से बदली किसान की तकदीर, हो रही बंपर आमदनी

 

 
Flowers