रायपुर। कचना स्थित सिर्टी ऑफ ड्रीम सोसाइटी के बंगले में लाखों की चोरी की वारदात सामने आी है।
ये भी पढ़ें- प्रदेश में अब दो घंटे अधिक खुलेंगी शराब की दुकानें, जानें ये नया समय
राजधानी में स्थित एक निजी होटल क्लार्क इन के मालिक मनोज अग्रवाल के बंगले में चोरी की वारदात हुई है।
ये भी पढ़ें- बीते एक माह में 104 बच्चों की मौत, लंबे अंतराल बाद अस्पताल पहुंचे स…
खमारडीह थाना इलाके में स्थित इस घर की ग्रिल तोड़कर चोर नगदी समेत तकरीबन 5 लाख के जेवर चोरी करके ले गए हैं। खमारडीह थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की पतासाजी शुरु कर दी है।