नई दिल्ली। ‘फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह’ का शुक्रवार देर रात निधन हो गया। निधन की खबर फैलते ही देश में शोक की लहर दौड़ गई। युवा हों या फिर उम्रदराज हर कोई उनके नाम से वाकिफ था। वे 91 वर्ष के थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनेताओं ने निधन पर गहरा शोक जताया है।
Read More News: PUBG लाइवस्ट्रीम के दौरान ‘गंदी बातें’ करते थे YouTuber कपल, 3 लाख रुपए है महीने की कमाई, 2 ऑडी भी है घर पर
फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर महान ऐथलीट मिल्खा सिंह का जीवन बेहद संषर्घ से गुजरा। उनके जीवन पर बनी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ ने जीवन की विषम परिस्थतियों को पार कर नया इतिहास रचने को पर्दे पर दिखाया गया है। जो बॉक्स ऑफिस पर हिट हुआ। आपको ये जानकारी बेहद आश्चर्य होगा कि आजाद भारत का पहला कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल जीतने वाले मिल्खा सिंह ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा से सिर्फ एक रुपया लिया था। इस नोट की खासियत यह थी कि यह 1958 में छपा था। यह वही साल था जब मिल्खा सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।
जुलाई 2013 में रिलीज हुई राकेश ओमप्रकाश मेहरा की इस फिल्म में मिल्खा सिंह का किरदार फरहान अख्तर ने निभाया था। राकेश ओमप्रकाश मेहरा पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ राजीव टंडन ने तब बताया था, ‘हम मिल्खाजी को फिल्म के जरिए उनकी कहानी बताने का मौका देने के लिए बेशकीमती तोहफा देना चाहते थे। हम काफी समय से कुछ खास देने के बारे में विचार कर रहे थे। इसके बाद हमने 1958 में छपा एक रुपये का नोट उन्हें भेंट किया।’
Read More News: शिक्षक ने कर ली थी दूसरी शादी, पत्नी ने काट दिया प्राइवेट पार्ट, फिर खुद झूल गई फांसी पर
हसीना ने यूनुस पर फिर तीखा हमला बोला
8 hours ago