मोहाली: पंजाब के मोहाली से एक दुखद खबर सामने आई है। पूर्व भारतीय धावक की पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह का रविवार को कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। वे 85 साल की थीं। वह पंजाब सरकार में खेल निदेशक (महिला) और भारतीय महिला राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान थीं। बता दें कि कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें मोहाली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
निर्मल मिल्खा के निधन की जानकारी देते हुए उनके परिवार की ओर से कहा गया कि हमें आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि निर्मल मिल्खा सिंह का आज शाम 4 बजे कोविड के चलते निधन हो गया। ज्ञात हो कि मिल्खा सिंह भी फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और उनका उपचार जारी है।
निर्मल मिल्खा सिंह के निधन पर पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि कोविड के बाद बीमारी के कारण निर्मल मिल्खा सिंह जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। उन्होंने भारत की वॉलीबॉल टीम के कप्तान के रूप में काम किया था और वह एक उल्लेखनीय खिलाड़ी थी। परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।
Read More: सनी लियोनी ने शेयर की इस साल की सबसे बोल्ड तस्वीर, तन पर है सिर्फ एक कपड़ा
Deeply saddened to know about the passing away of Nirmal Milkha Singh Ji due to Post-Covid illness. She had served as the captain of India’s Volleyball team and was a remarkable sportsperson. My heartfelt condolences to the family and friends. @JeevMilkhaSingh pic.twitter.com/VLB2D3yT4a
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) June 13, 2021
आईपीएल की नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब…
10 hours ago