इस्लामाबाद। मंगलवार की आधी रात को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्र के नाम संबोधन दिया। पाक के पीएम इमरान खान ने कई प्रमुख राजनेताओं की गिरफ्तारियों के बीच देशवासियों को संबोधित किया।
ये भी पढ़ें:पानी की किल्लत को लेकर अब भूख हड़ताल, घर से बाहर निकलकर बीच सड़क पर बैठे लोग
बता दे कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का राष्ट्र नाम ये संबोधन रात 9.15 बजे होना था, लेकिन बाद में 10.30 बजे तक आगे बढ़ा दिया गया, लेकिन बाद में पाक पीएम इमरान खान ने आधी रात को अपना संबोधन दिया, जिसमें कहा कि, ‘देश को कर्ज में लादने वाले चोरों’ को बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्री का बयान- पूर्व सरकार के मुकाबले कम हो रहा शट डाउन, विपक्ष कर रहा
गौरतलब है कि पाकिस्तान की सरकार इन दिनों गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही है। वहीं पाकिस्तान के कई नेताओं की गिरफ्तारी का अभियान शुरू है। विपक्षी दल के नेता हमजा शहबाज और MQM संस्थापक अल्ताफ हुसैन को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। वहीं सोमवार को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भी गिरफ्तार किया गया था।
Ind vs SA T20 Highlight: संजू और तिलक वर्मा के…
15 hours ago