मध्यप्रदेश में होंगे मध्यावधि चुनाव? कांग्रेस के सभी विधायक देंगे सामूहिक इस्तीफा! बीजेपी के सरकार बनाने के मंसूबों पर ग्रहण | Mid-term elections will be held in Madhya Pradesh? All Congress MLAs will give mass resignation! Eclipse on BJP's plans to form government

मध्यप्रदेश में होंगे मध्यावधि चुनाव? कांग्रेस के सभी विधायक देंगे सामूहिक इस्तीफा! बीजेपी के सरकार बनाने के मंसूबों पर ग्रहण

मध्यप्रदेश में होंगे मध्यावधि चुनाव? कांग्रेस के सभी विधायक देंगे सामूहिक इस्तीफा! बीजेपी के सरकार बनाने के मंसूबों पर ग्रहण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: March 10, 2020 11:50 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच बड़ी खबर यह है कि कांग्रेस के सभी विधायक इस्तीफा देगें। यदि ऐसा होता है तो प्रदेश में मध्यावधि चुनाव के हालात पैदा हो जाएंगे। माना जा रहा है​ कि सभी विधायकों से इस्तीफा दिलवा कर सीएम कमलनाथ बीजेपी की सरकार बनाने के मंसूबों पर पानी फेर देंगे।

ये भी पढ़ें: यशोधरा राजे सिंधिया का बयान, ‘सिंधिया को गद्दार बताने वाले नेताओं को दी नसीहत, कहा पहले पढ़े सिंध…

मध्यप्रदेश में बदलते समीकरण के बीच पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि सिंधिया अपने समर्थकों को अलग करके बीजेपी का समर्थन करेंगे, लेकिन ऐसा होता नही दिख रहा है क्योंकि सिंधिया के सभी समर्थक विधायकों और मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है।

ये भी पढ़ें: सिंधिया के बेटे महाआर्यमन ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात, कहा- हम नहीं…

सिंधिया समर्थकों के इस्तीफे के बाद यह भी अनुमान लगाया जा रहा था कि राज्यपाल के आने के बाद बहुमत सिद्ध करने की मांग भी बीजेपी कर सकती है, ऐसे में बीजेपी के​ लिए फ्लोर ​टेस्ट में कांग्रेस को हराकर स्वयं सरकार बनाने का दावा और फिर बहुमत सिद्ध करके सरकार बना सकती है।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में एसपी-बीसपी विधायकों ने की शिवराज से मुलाकात, अब बीजे…

लेकिन अब ऐसा होता नही दिख रहा है, क्योंकि कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है, शाम 5 बजे की बैठक के बाद कांग्रेस के शेष विधायक सामूहिक इस्तीफा भी सौंप सकते हैं। जिसके बाद प्रदेश में मध्यावधि चुनाव करवाना मजबूरी हो जाएगी। क्योंकि आधे से अधिक विधायकों के इस्तीफे के बाद ऐसी निर्मित हो सकती है।