भोपाल। मानसून की सक्रियता ने मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्से को तरबतर कर दिया है। राजधानी भोपाल की बात करे तो यहां पूरे दिन हल्की फुहारें देखने को मिली, मानसून के लेट आने के बाद भी जुलाई का कोटा पूरा हो चुका है। मौसम वैज्ञानिक की माने तो आने वाले 10 अगस्त तक प्रदेश में अच्छी बारिश की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने देर रात राज्यपाल से की मुलाकात, कहा- ‘अफवाहों पर रोक लगनी चाहिए’,
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में मध्यप्रदेश के लगभग 19 जिलों में कहीं-कहीं फिर से भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, रीवा, छतरपुर, सागर, सिवनी, बालाघाट, अनूपपुर, डिंडोरी, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर एवं देवास जिलों में अगले 48 घंटो में भारी बारिश होने की संभावना है (heavy rain warning in madhya pradesh) । इस दौरान कहीं-कहीं अति भारी बारिश भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें: शबरी नदी का बढ़ रहा है लगातार जलस्तर, कई वाहन सड़क में पानी भरने से फंसे
बता दें कि राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 8 मिमी वर्षा हुई, और पिछले 24 घंटों में 37.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।रायसेन जिले में देर रात 2 बजे से मूसलाधार बारिश हो रही है। तेज बारिश के चलते बरेली के दालमिल कॉलोनी के घरों में पानी भर गया है। आसपास की सड़कों पर 3 फीट ऊपर से पानी बह रहा है।