मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 48 घंटे इन 16 जिलों में हो सकती है भारी बारिश | Meteorological alert, 48 hours apart, these 16 districts can be heavy rain

मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 48 घंटे इन 16 जिलों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 48 घंटे इन 16 जिलों में हो सकती है भारी बारिश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : August 2, 2019/3:49 am IST

भोपाल। प्रदेश के इलाकों में लगातार जारी बारिश के बाद अलगे 48 घंटों के लिए फिर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो राज्य के 16 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

पढ़ें- मिलावटखोरों पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तीन कारोबारियों पर 21 लाख का जुर्माना

विभाग के मुताबिक नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर, शाजापुर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं श्योपुरकलां, मुरैना, राजगढ़, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, रीवा और सतना में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

पढ़ें- सांसद प्रज्ञा ठाकुर को हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, निर्वाचन शून्य …

गौरतलब है कि अब तक की बारिश के बाद नर्मदा नदी उफान पर हैं। पिछले दिनों खंडवा में एक दिन में 8 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इसके चलते नर्मदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है और जिले के निचले इलाकों में पानी भर गया है। वहीं राजधानी भोपाल भी पानी-पानी हो गई है। मंगलवार के दिन में भी तेज बारिश हुई है। निचली बस्तियों में पानी भर गया है।

पढ़ें- इस बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- कर्मचारियों के हितों के लिए …

लगातार हो रही बारिश के चलते बड़ा तालाब भी लबालब हो गया है। बड़े तालाब में जलस्तर 1661.40 फीट पर पहुंच गया है। सीहोर में कोलांस नदी उफान पर है इसका पानी 50 गांवो में फैल गया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि देर रात तक बड़े तालाब का जलस्तर 1662.00 फीट को पार हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है। तालाब की क्षमता 1666.80 फीट है। इसके बाद भदभदा के गेट खोले जाते हैं।

पढ़ें- रिश्वत लेते मंडी निरीक्षक गिरफ्तार, असेसमेंट बनाने के एवज में मांगी…

मानसून के दूसरे सबसे सक्रिय सिस्टम ने सोमवार रात को भोपाल में जमकर बारिश कराई। मंगलवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। सोमवार रात 8:30 बजे से 11:30 बजे तक करीब सवा चार इंच (107 मिमी) बारिश हुई। जबकि सुबह से देर रात 1 बजे तक 5.54 इंच (140.9 मिमी) बारिश रिकॉर्ड हुई। मंगलवार सुबह तक ये आंकड़ा 166.5 मिलीमीटर तक पहुंच गया। यह दो साल बाद जुलाई की सबसे तेज बारिश है।

पढ़ें- सनी लियॉन की फिल्म देखकर पत्नी से बनाता था अप्राकृतिक यौन संबंध, को…

सनी के सपने ने बनाया शैतान