हनी ट्रैप गिरोह की सरगना श्वेता जैन के पास से मिली मर्सिडीज और ऑडी कार, ब्लैकमेल की रकम से खरीदी है गाड़ियां | Mercedes and Audi car found in Shweta Jain's home

हनी ट्रैप गिरोह की सरगना श्वेता जैन के पास से मिली मर्सिडीज और ऑडी कार, ब्लैकमेल की रकम से खरीदी है गाड़ियां

हनी ट्रैप गिरोह की सरगना श्वेता जैन के पास से मिली मर्सिडीज और ऑडी कार, ब्लैकमेल की रकम से खरीदी है गाड़ियां

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: September 20, 2019 8:54 am IST

भोपाल। हनी ट्रैप मामले में पकड़ी गई युवतियों की सरगना श्वेता जैन के पास मर्सिडीज, ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियां मिली है। इन गाड़ियों की कीमत करोड़ों में है। आरोप है कि इन गाड़ियों का इस्तेमाल श्वेता अफसरों और मंत्रियों को फांसने के लिए किया करती थी। श्वेता के घर पर बड़े अफसरों और नेताओं का आना जाना था।

देखें वीडियो-

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/M_e07NVg6wU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

पढ़ें- त्यौहारी सीजन में कारोबारियों को तोहफा, कॉरपोरेट टैक्स में भारी छूट, शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल

अफसरों और मंत्रियों को ब्लैकमेल कर श्वेता जैन ने ये महंगी गाड़ियां खऱीदीं है। श्वेता जैन के नाम से आरटीओ की साइट पर एक करोड़ रूपए की मर्सिडीज का रजिस्ट्रेशन मिला है। श्वेता खुद को उद्योगपति और बड़े ठेकेदार की तौर पर अपनी पहचान दिखाकर अफसरों और नेताओं को अपने झांसे में लेती थी।

पढ़ें- हनी ट्रैप केस, हाई प्रोफाइल लोगों के अश्लील वीडियो बनाकर करती थी ब्…

गौरतलब है इस मामले में गिरफ्तार युवतियों ने बताया कि एक पूर्व सांसद को ब्लैकमेल कर 2 करोड़ रूपए वसूल चुकी है। वहीं एक पूर्व मंत्री से हर माह मोटी रकम आने की बात भी सामने आई है। कई अफसरों को इन्होंने ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूल चुके हैं। श्वेता के मोबाइल में अफसरों से लेकर कई हाई प्रोफाइल लोगों के नंबर मिले हैं। वहीं मोबाइल में मौजूद वीडियो की जांच की जा रही है।

पढ़ें- हनी ट्रैप में बड़ा खुलासा, पूर्व सांसद से 2 करोड़ वसूल चुकी हैं युव…

हनी ट्रैप मामला

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/AsjZ12H-XrA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers