रायपुर: कोरोना संक्रमण के इस दौर ने समाज के सभी वर्गों को प्रभावित किया है। आलम ये है कि जीवन रक्षक दवाओं, ऑक्सीजन सहित मेडिकल स्टाफ की भी कमी देखी जा रही है। कुछ कोरोना वॉरियर्स तो 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रह हैं। इसी बीच मेकाहारा के स्टाफ नर्सों ने कोविड ड्यूटी लगाने में भेदभाव का आरोप लगाया है। वहीं, मामले की शिकायत मेकाहारा अधीक्षक से मैट्रन ऑफिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
नर्सों ने शिकायत करते हुए कहा है कि जिन नर्सों ने 2020 में कोरोना की पहली लहर में ड्यूटी की है, उन्हीं नर्सों की ड्यूटी इस बार भी लगाई जा रही है। जबकि 50 से 60 ऐसे स्टाफ नर्स हैं, जिनकी एक बार भी कोरोना ड्यूटी नहीं लगाई गई है। उनका आरोप है कि मैट्रन ऑफिस की ओर से इन नर्सों को संरक्षण दिया जा रहा है।