आज फिर नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक, एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप, जानिए | Meeting of General Meeting in Municipal Corporation, again today, accusations and accusations on each other, know

आज फिर नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक, एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप, जानिए

आज फिर नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक, एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप, जानिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : July 3, 2019/1:47 am IST

रायपुर। रायपुर नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक आज फिर होगी। दरअसल मंगलवार को बैठक पार्षदों के हंगामे की भेंट चढ़ गई। सभा में चल रही बहस उस वक्त हंगामे में बदल गई, जब भाजपा पार्षद मनोज प्रजापति ने सभागृह में कीचड़ फैला दिया। कांग्रेस और भाजपा पार्षदों के बीच विवाद इतना गहरा गया, कि सभा बुधवार तक स्थगित कर दी गई।

ये भी पढ़ें: करतारपुर कॉरिडोर को लेकर 14 जुलाई को भारत-पाक की दूसरी बैठक, बन सकती है ये बात

महापौर ने कहा है कि कीचड़ फैलाने वाले BJP पार्षद को सभापति ने निलंबित नहीं किया तो वे सभा में शामिल नहीं होंगे। शहर के विकास के मुद्दों और निगम बजट पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई, लेकिन रायपुर नगर निगम सामान्य सभा की बैठक शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गई। इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा पार्षदों के बीच जमकर विवाद हुआ और सभा अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई।

ये भी पढ़ें: भारत ने बंग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में की एंट्री, 28 रनों से जीता मैच

बता दे कि भाजपा पार्षदों ने वार्डों के विकास कार्य के 40 करोड़ रूपए वापस लेने का आरोप लगाया है। फिर राज्य सरकार की योजना पर भी टिप्पणी कर दी, जिसके बाद कांग्रेसी पार्षदों ने सभापति का घेराव कर दिया। भैंसथान की जमीन पर गार्डन बनाने, GIS सर्वे, अधूरे निर्माण कार्य पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। लिहाजा सामान्य सभा की बैठक में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के पार्षद अपने पूरे तेवर में हैं। लेकिन सियासत की जोर आजमाइश में शहर विकास के मुद्दे, चर्चा और बहस दरकिनार हो गए हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/IPVxXuQHTuk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>