मोल्डो में भारत और चीन के बीच बैठक खत्म, ये रहा सैन्य अधिकारियों की बैठक का नतीजा...देखिए | Meeting between India and China in Moldo ends, here is the result of the meeting of military officers… see

मोल्डो में भारत और चीन के बीच बैठक खत्म, ये रहा सैन्य अधिकारियों की बैठक का नतीजा…देखिए

मोल्डो में भारत और चीन के बीच बैठक खत्म, ये रहा सैन्य अधिकारियों की बैठक का नतीजा...देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: June 6, 2020 3:14 pm IST

पेईचिंग। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास जारी तनाव को लेकर शनिवार को भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की बातचीत संपन्न हो गई है। भारत की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह थे और साथ में ब्रिगेडियर ऑपरेशंस और दो चाइनीज इंटरप्रेटर भी मौजूद थे। चीन की तरफ से साउथ शिनजियांग मिलिट्री कमांड के कमांडर मेजर जनरल लियो लिन मौजूद थे। मोल्डो में 3 घंटे तक चली बैठक में चीन ने भारत से सड़क निर्माण रोकने को कहा, जवाब में भारत ने इस पर आपत्ति जताई।

ये भी पढ़ें: अमेरिका का दावा, कोरोना की 20 लाख वैक्सीन बनकर तैयार, लोगों तक पहुंचाने की तै…

मीटिंग की ब्रीफिंग डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन और भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को दी जाएगी, यही जानकारी विदेश मंत्रालय के साथ NSA अजित डोभाल और प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपी जाएगी। इससे पहले भी सात बार मिलिट्री लेवल बातचीत दोनों देशों के बीच हो चुकी है, चार बार ब्रिगेडियर और तीन बार मेजर जनरल रैंक ऑफिसर के साथ ये बातचीत बेनतीजा निकली।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में बीते 24 घंटे में 922 ने तोड़ा दम, मौत का आंकड़ा 1,09042

सूत्रों के मुताबिक, आज की बैठक में पैंगोंग सो लेक, फिंगर फोर और फिंगर फाइव में चीन के बढ़ते दबाव और एक्स्ट्रा तैनाती के साथ चीन ने जो टेंट और कैंप के साथ परमानेंट स्ट्रक्चर बनाया है उसके बारे में बातचीत की गई, इसमें साफ तौर पर कहा गया कि अप्रैल 2020 का स्टेटस चीन कायम करे।

ये भी पढ़ें: सीमा विवाद निपटाने आज भारत-चीन सैन्य अधिकारियों की बीच अहम बैठक, दु…

चीन की तरफ से कहा गया कि भारत कोई भी रोड कंस्ट्रक्शन नहीं कर सकता, हालांकि, ये एलएसी पर भारत की सीमा के अंदर है इसलिए चीन का इस पर कोई भी हस्तक्षेप नहीं बनता, भारत की तरफ से ये बात भी कही गई कि गलवान में चीनी सैनिकों की तैनाती को कम किया जाए और उनको अपनी जगह पर वापस भेजा जाए, इस इलाके में चीन ने अपने सैनिकों की तैनाती भी पिछले दिनों कम की है और पीछे हटा है।

ये भी पढ़ें: सीमा में तनाव कम करने की कवायद, भारत-चीन सेना के अधिकारियों के बीच …

भारतीय सेना के औपचारिक बयान के मुताबिक, किसी भी तरह की अटकलें बिलकुल गलत होंगी और दोनों देश मिलिट्री और डिप्लोमेटिक तरीके से विवाद को पूरी तरह से सुलझा सकते हैं, इसके लिए और भी बैठकें की जाएंगी। आज की बैठक पॉजिटिव नोट पर खत्म हुई है, लेकिन अभी भी बातचीत की जाएगी ताकि लद्दाख में एलएसी पर चीन के दबदबे को कम करते हुए तनाव को खत्म किया जा सके।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers