रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज रात 8 बजे मुख्यमंत्री निवास में बैठक होगी। बैठक में शराब दुकानों को खुला रखने के संबंध में मंथन होगा। वहीं दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों की वापस लाने के संबंध में भी चर्चा की जाएगी।
ये भी पढ़ें:राजधानी रायपुर में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि, छत्तीसगढ़ में अब कुल 22 एक्टिव मरीज
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित बैठक में सरकार के वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी गण शामिल होंगे। बता दें कि आज ही प्रदेश में ग्रीन जोन क्षेत्र में शराब दुकानों को खोला गया है, इस दौरान दुकानों पर लोगों की लंबी लाइन देखी गई, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी लोगों ने लापरवाही की है, इस संबंध में शासन कुछ और भी एडवायजरी जारी कर सकती है।
ये भी पढ़ें: युवक को सरेआम पीटते-पीटते थाने लेकर पहुंची युवती, स…
वहीं शासन ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के मजदूर जो अन्य राज्यों में फंसे हैं यदि उनको स्पेशल ट्रेन द्वारा वापस लाया जाता है तो उनका रेल किराया राज्य सरकार वहन करेगी।
ये भी पढ़ें: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर, कोरोना संक…
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
10 hours ago