जबलपुर: डेंटल जबलपुर से एक बड़ खबर सामने आई है। खबर है कि मेडिकल यूनिवर्सिटी ने 24 डेंटल छात्रों के दाखिले को रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये सभी छात्र नीट परीक्ष दिए बिना ही कॉलेज में प्रवेश लेकर डेंटल की पढ़ाई कर रहे थे। मामले की जानकारी होने पर प्रवेश और शुल्क नियामक समिति (एएफआरसी) ने जांच के आदेश दिए थे, जिसमें 24 विद्याथी दोषी पाए गए। इन सभी विद्यार्थियों का दाखिला रद्द कर दिया गया है।
Read More: दलित की हत्या, विशेष अदालत ने 13 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा
मिली जानकारी के अनुसार साल 2016 में मेडिकल यूनिवर्सिटी एमडीएस कोर्स में एडमिशन लिए छात्रों में से कुल 83 छात्रों के खिलाफ एएफआरसी ने जांच के आदेश दिए थे। सभी छात्रों पर आरोप था कि इन छात्रों ने बिना नीट परीक्षा दिए ही डेंटल कोर्स में एडमिशन लिया है। मामले की जांच के बाद 24 विद्यार्थियों को दोषी करार दिया गया है।
<iframe width=”1019″ height=”573″ src=”https://www.youtube.com/embed/gJU_B9SFG-c” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>