पार्किंग को लेकर मेडिकल संचालक ने TI और आरक्षक से की मारपीट, टीआई घायल | Medical Owner Beaten Police Department Employee

पार्किंग को लेकर मेडिकल संचालक ने TI और आरक्षक से की मारपीट, टीआई घायल

पार्किंग को लेकर मेडिकल संचालक ने TI और आरक्षक से की मारपीट, टीआई घायल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: January 3, 2020 2:36 am IST

बिलासपुर: वाहन पार्किंग को लेकर मेडिकल संचालक द्वारा पुलिसकर्मियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया गया कि आरोपी मेडिकल संचालक ने कोतवाली थाना के टीआई और आरक्षक से मारपीट की है। इस घटना में टीआई को चोट आई है। फिलहाल मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी मेडिकल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

बिलासपुर रेल मंडल ने रद्द की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां, यात्रियों को हो सकती है असुविधा

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना में पदस्थ टीआई गुरुवार को निजी काम से बाजार गए हुए थे। इस दौरान टीआई ने अपनी गाड़ी श्रेयस गुप्ता के मेडिकल के सामने खड़ी कर दी। इसी बात को लेकर टीआई और श्रेयश गुप्ता के बीच बहस हो गई। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ी कि श्रेयाश गुप्ता मारपीट पर उतारू हो गया और मौके पर मैजूद टीआई और आरक्षक से मारपीट करने लगा। इस घटना में टीआई को मामूली चोट आई है।

Read More: एक दिवसीय प्रवास पर खंडवा हनुवंतिया के आएंगे सीएम कमलनाथ, जल महोत्सव का करेंगे शुभारंभ

 
Flowers