जबलपुर, मध्यप्रदेश। जबलपुर में मेडिकल डिग्री स्कैंडल मामले में कुलपति ने जांच के आदेश देते हुए अपात्र छात्रों की डिग्री रद्द करने की बात कही गई।
AFRC के निर्देश के खिलाफ 24 अपात्र छात्रों को प्रोविज़नल डिग्री और मार्कशीट दी गई है।
पढ़ें- पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा- कोरोना को लेकर शिवराज सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग करेग.
प्रदेश के 7 प्राइवेट डेंटल कॉलेजों ने सांठ-गांठ कर छात्रों को पास कराया है। फर्जी तरीके से पास किए गए कई आपात्र छात्र आज सरकारी अस्पतालों में पदस्थ हैं।
पढ़ें- कोरोना जांच में बड़ी लापरवाही, रायपुर में लैब का..
इस मामले की खबर लगते ही कुलपति ने जांच के आदेश देते हुए अपात्र छात्रों की डिग्री रद्द करने की कही बात है। आपको बता दें ये पूरा मामला
2016 में MDS सीट्स पर हुए दखिलों का है। दूसरे राज्यों के BDS छात्रों को दिया गया था एमपी में MDS में प्रवेश।