रायपुर। कोरोना संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैल रहा है, हालात को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में चार मई से 17 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है। इस बीच छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर है। प्रदेश में आज 5 पांच और मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए। अब 16 मरीज बचे हैं। जिनका उपचार रायपुर एम्स में चल रहा है।
Read More News: जैविक सब्जियां एवं कृषि उत्पादों के लिए सुलभ सुविधा, एक कॉल में घर बैठे मिलेंगे
स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। बताया कि प्रदेश में अब तक 59 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, आज पांच और मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।
Read More News: सारा ने शेयर की हार्ड वर्कआउट का वीडियो, जिम में बहा रहीं पसीना.. वीडियो वायरल
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक कोरोना के 24506 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 23326 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 59 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 1121 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 43 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 16 मरीजों का उपचार जारी है।
Read More News:टीम इंडिया के तेज गेदबाज मोहम्मद शमी की वाइफ ने शेयर किया नया वीडियो, लिखा-हाथी