पूर्व CM अजीत जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी, मष्तिष्क में देखा गया खून का प्रवाह | Medical bulletin of former CM Ajit Jogi released, blood flow seen in brain

पूर्व CM अजीत जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी, मष्तिष्क में देखा गया खून का प्रवाह

पूर्व CM अजीत जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी, मष्तिष्क में देखा गया खून का प्रवाह

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: May 18, 2020 6:08 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। वेंटीलेटर के जरिए जोगी को सांस दी जा रही है। आज जारी हुए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जोगी के मष्तिष्क में खून का प्रवाह देखा गया। वहीं उनका डोपलर स्कैन किया गया।

Read More News: देश के इन 30 जिलों में हैं कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, लॉकडाउन 4 में भी यहां नहीं मिलेगी कोई 

बता दें कि अजीत जोगी अभी कोमा में हैं। दिमाग की गतिविधि बेहद कम है, जिसके चलते उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है। डॉक्टर भी कुछ नहीं कह पा रहे हैं। वहीं उनके मष्तिष्क को जागृत करने टीसीडी और वीएनएस तकनीकें अपनाई जा रही है। अब तक जोगी की मष्तिष्क में कोई सुधार नहीं हुआ है। जिसके चलते जोगी की हालत पहले जैसी ही गंभीर बनी हुई है।

Read More News:हैदराबाद से सैकड़ों छात्राओं की छत्तीसगढ़ में वापसी, बस्तर के प्रयास विद्यालय में 

उल्लेखनीय है कि 9 मई को दिल का दौरा पड़ने के बाद से उन्हें रायपुर के श्री नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अभी तक जोगी की हालत में सुधार नहीं हुआ है। जोगी के उपचार के लिए डॉक्टरों की एक टीम भी प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर संदीप दवे के साथ अस्पताल पहुंचे हुए हैं। वहीं उनके सेहत में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

Read More News: मकान और दुकान में लगी भीषण आग, झुलसने से दो बच्चों की मौत, दमकल की टीम मौके प

 
Flowers