अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को MCI ने दी प्रवेश की मान्यता, 100 सीटों में शुरू होगी एडमिशन की प्रक्रिया | MCI accredited admissions to Ambikapur Medical College

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को MCI ने दी प्रवेश की मान्यता, 100 सीटों में शुरू होगी एडमिशन की प्रक्रिया

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को MCI ने दी प्रवेश की मान्यता, 100 सीटों में शुरू होगी एडमिशन की प्रक्रिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : October 6, 2020/4:12 am IST

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़। लंबे समय से मान्यता के लिए इंतजार कर रहे अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज को एमसीआई ने प्रवेश की मान्यता दे दी है। अब यहां 100 सीटों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।

 

पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: क्वींस क्लब में फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी…

इससे न सिर्फ मेडिकल कॉलेज प्रबंधन काफी उत्साहित हैं, बल्कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

पढ़ें- भिलाई के 2 निजी अस्पतालों पर कार्रवाई, मरीजों को वापस करने होंगे करीब 6 लाख, सरकारी दर से अधिक रा.

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज की स्थापना 2016 में की गई थी। लेकिन दो बार जीरो ईयर घोषित किए जाने के बाद भवन की कमी और स्टाफ की कमी के कारण एमसीआई की टीम ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे।

पढ़ें- मोर बिजली एप का आज शुभारंभ, सीएम बघेल आज कई कार्यक्रमों में लेंगे ह.

जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की समस्या दूर कर लगातार इसमें सुधार किया जा रहा है। ऐसे में एमसीआई के मानक के अनुरूप सुविधाओं का विस्तार होने और लगातार इसमें सुधार होने पर एमसीआई की टीम ने प्रवेश को लेकर अनुमति दी है।