नई दिल्ली: दुनिया की नामी फूड कंपनी मैकडोनाल्ड ने रविवार को अपने सीईओ स्टीव ईस्टरब्रुक को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बताया जा रहा है कि सीईओ ने कंपनी के नियमों का उल्लंघन करते हुए एक महिला कर्मचारी से संबंध बनाए थे। इसी के चलते उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए कंपनी ने उन्हें काम से निकाल दिया है।
Read More: नेशनल हाइवे पर दर्दनाक हादसा, बस में सवार 4 यात्रियों की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल
मिली जानकारी के अनुसार मेकडोनाल्ड कंपनी के नियमों के अनुसार प्रबंधकों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष अधीनस्थों से संबंध बनाने की अनुमति नहीं है। ईस्टरब्रुक ने इस नियम का उल्लंघन किया है। बता दें कि ईस्टरब्रुक ने साल 2015 में मेकडोनाल्ड के सीईओ के तौर पर अपना कार्यभार संभाला था। ईस्टरब्रुक के जाने के बाद अब कंपनी ने केम्पकिन्स्की को सीईओ बनाने का फैसला लिया है। केम्पकिन्स्की भी साल 2015 से ही कंपनी से जुडे हुए हैं और वे यूएसए के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं।
कंपनी से निकाले जाने के बाद ईस्टरब्रुक ने कर्मचारियों को एक ई मेल भी किया है। उन्होंने अपने ई मेल में अपनी गलती स्वीकार की है। ईस्टरब्रुक ने लिखा है कि बोर्ड से सहमत हैं। इतना ही नहीं, ईस्टरब्रुक ने यह भी कहा कि केम्पकिन्स्की सीईओ के पद के लिए उपयुक्त हैं। निदेशक को भी केम्पकिन्स्की पर भरोसा है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/HrPOkR6LPuI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>